सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में दो पॉवर सब स्टेशन का किया उद्घाटन, मजबूत होगा हरिद्वार का पॉवर सप्लाई सिस्टम

0
21

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में दो पॉवर सब स्टेशन का किया उद्घाटन, मजबूत होगा हरिद्वार का पॉवर सप्लाई सिस्टम

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 33/11 केवी उपसंस्थान जगजीतपुर और ललतारौ का लोकार्पण किया। कुंभ मेला-2021 के अंतर्गत हरिद्वार क्षेत्र में अस्थायी सेक्टरों व पार्किंग में कुंभ की विद्युत मांग को देखते और वर्तमान उपसंस्थानों का लोड मैनेजमेंट के लिए इनको बनाया गया है। दोनों उपसंस्थान प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर आधुनिक तकनीक पर आधारित हैं। यह कुंभ क्षेत्र हरिद्वार में पहले उपसंस्थान होंगे। 
कुंभ मेला में प्रस्तावित कनखल, बैरागी कैंप सेक्टरों को कनखल उपसंस्थानों से विद्युत आपूर्ति होनी है। इसका लोड कम करने के लिए जगजीतपुर में उपसंस्थान का निर्माण किया गया है। इसी तरह उपसंस्थान लालजीवाला और मायापुर का लोड कम करने व रोडीबेलवाला एवं हरकी पैड़ी सेक्टरों में विद्युत आपूर्ति देने के लिए ललतारौ उप संस्थान तैयार किया है। 132 केवी उपसंस्थान भूपतवाला और ज्वालापुर से निकलने वाले 33 केवी फीडरों से पोषित होगा। इस अवसर पर यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here