भाजपा में बूथ स्तर के कार्यकर्ता का भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के समान सम्मान, नड्डा बोले भाजपा में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण
देहरादून ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्त्ता महत्वपूर्ण है और यहाँ बूथ स्तर के कार्यकर्ता का भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के समान सम्मान है।
श्री नड्डा यहाँ हिंदू नेशनल इंटर कालेज में आयोजित अम्बेडकर मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है और साथ ही हम परिवार भाव से मिल कर काम करते हैं।भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जहां मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता का सम्मान है । उन्होंने कहा कि हम परिवार भाव से काम करते हैं। हमें परस्पर सम्मान के साथ हमें कार्यकर्ताओं के सुख दुःख में सम्मिलित होना चाहिए ।
श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी को और गतिशील बनाने के लिए प्रवास का बहुत महत्व है और पदाधिकारियों को प्रवास करने चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि यह केवल भाजपा में ही सम्भव है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंडल जैसी छोटी इकाई के साथ बैठक करते है और एक मंच पर बैठते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत, महानगर अध्यक्ष श्री सीता राम भट्ट व मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त कुमार गौतम , सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री अजेय कुमार व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।