श्रीनगर विधानसभा की सूरत बदलने में जुटे मंत्री धन सिंह, अफसरों को एक महीने के भीतर श्रीनगर रोडवेज बस स्टैंड समेत सभी काम शुरू करने के निर्देश
देहरादून।
श्रीनगर विधानसभा में निर्माण कार्यों को तेजी देने में जुटे मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को एक महीने के भीतर श्रीनगर में बस अड्डे, पार्किंग निर्माण का काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि योजनाओं के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्रीनगर में बस अड्डा एवं पार्किंग के निर्माण के साथ ही सौंदर्यकरण का काम भी पूरा किया जाए। चैबट्टा (खिर्सू) व पैठाणी में टैक्सी स्टैंड, पार्किंग निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई जाए। तीनों स्थानों पर एक महीने के भीतर काम पूरा हो। योजनाओं के क्रियान्वायन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सविच आवास शैलेश बगोली ने बताया कि श्रीनगर में पुराने बस अड्डे की भूमि पर आधुनिक बस अड्डा एवं पार्किंग का काम आवास विभाग स्वयं करेगा। विभाग के पास बजट उपलब्ध है। पैठाणी, चैबट्टा (खिर्सू) में टैक्सी स्टैंड, पार्किंग निर्माण को डीपीआर बनाई जा रही है। डीपीआर मंजूर होते ही कार्यदायी संस्था एचएससीएल को निर्माण के आदेश दिए जाएंगे। बैठक में सचिव आवास शैलेश बगोली, अपर सचिव परिवहन रणवीर सिंह चौहान, अपर सचिव आवास सुनील पांथरी, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, संयुक्त मुख्य प्रशासक उडा आलोक कुमार पांडे कार्यदायी संस्था एचएससीएल के इंजीनियर आयुष श्रीवास्तव मौजूद रहे।