राजपुर रोड पर सिंचाई विभाग के पट्टे वापस, चौड़ीकरण का रास्ता साफ, दिलाराम चौक से वन विभाग मुख्यालय तक सिंचाई विभाग की भूमि पर काबिज लोगों को छोड़ना होगा कब्जा 

0
26

राजपुर रोड पर सिंचाई विभाग के पट्टे वापस, चौड़ीकरण का रास्ता साफ, दिलाराम चौक से वन विभाग मुख्यालय तक सिंचाई विभाग की भूमि पर काबिज लोगों को छोड़ना होगा कब्जा

देहरादून।

राजपुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण का रास्ता कैबिनेट ने बुधवार को साफ कर दिया। कैबिनेट ने यहां सिंचाई विभाग के पूर्व में आवंटित पट्टों को वापस लेने के फैसले पर मुहर लगा दी। यहां करीब 14 पट्टे आवंटित रहे। अब इन पट्टा भूमि पर काबिज लोगों को कब्जा छोड़ना होगा।
लंबे समय से राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से होटल मधुबन के पास तक सिंचाई विभाग की नहर भूमि पर 14 लोगों को पट्टे आवंटित हुए थे। इस पट्टा भूमि पर 13 लोग स्वयं और एक वारिस के रूप में काबिज रहे। अब इन पट्टा भूमि पर काबिज लोगों के संस्थानों पर कई बार अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। हर बार सिंचाई विभाग के पट्टों का विवाद खड़ा होता रहा। इसके कारण राजपुर रोड सड़क चौड़ीकरण का काम अटकता रहा।
कैबिनेट ने बुधवार को इन 14 पट्टों को वापस लेने के फैसले पर मुहर लगाई। इन पट्टों पर कई शहर के नामचीन लोग भी काबिज हैं। सत्ता, शासन के गलियारों में अपने प्रभाव के कारण ये लोग हमेशा बचते आए हैं। यही वजह है, जो दशकों से चले आ रहे इन पट्टों के विवाद को सरकार ने बुधवार को सख्ती के साथ समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here