उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब ने खेल मंत्री से मिल कर सामने रखी मांग, परेड ग्राउंड में बनाई जाए राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन अकादमी 

0
179

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब ने खेल मंत्री से मिल कर सामने रखी मांग, परेड ग्राउंड में बनाई जाए राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन अकादमी

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब ने परेड ग्राउंड में नव निर्मित बहुउद्देशीय हाल में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी की स्थापना की मांग की। कहा कि यहां न्यूनतम दस कोर्ट तैयार किए जाएं।
क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में बैडमिंटन को लेकर युवाओं में उत्साह बढ़ रहा है। राज्य में बैडमिंटन की उच्च स्तरीय सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में युवा प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य से पलायन कर रहे हैं। अभिभावकों को दूसरे राज्य में बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। बिना राज्य सरकार की सहायता के पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करना मुश्किल है। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने इस दिशा में हर संभव मदद और ठोस व्यवस्थाएं किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष रणजीत सिंह भिलंगवाल, महासचिव सुनील लखेड़ा, संयुक्त सचिव जेपी मैखुरी, भुवन चंद्र जोशी, अनिल काला, विवेक गर्ग, रणजीत रावत, एसपी मनराल, तनवीर अहमद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here