सचिवालय में कर्मकार बोर्ड की फाइलों पर विशेष नजर, एक एक पन्ना हो रहा स्कैन, फाइलों से न हो सके छेड़छाड़, विशेष एहतियात बरत रहा शासन 

0
42

सचिवालय में कर्मकार बोर्ड की फाइलों पर विशेष नजर, एक एक पन्ना हो रहा स्कैन, फाइलों से न हो सके छेड़छाड़, विशेष एहतियात बरत रहा शासन

देहरादून।

सचिवालय में उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से जुड़ी फाइलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शासन पहुंच रही एक एक फाइल को स्कैन कराया जा रहा है। फाइलों की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने स्कैनिंग का फैसला लिया है।
कर्मकार बोर्ड से जुड़े कई अहम चर्चित, विवादित विषयों से जुड़ी फाइलें शासन स्तर पर पहुंच रही हैं। इन फाइलों में साइकिल, सिलाई मशीन, टूल किट खरीद समेत कई दूसरे विषयों से जुड़ी अहम जानकारियां हैं। कोटद्वार में अस्पताल निर्माण के नाम पर जारी किए गए 20 करोड़ के भुगतान से जुड़े दस्तावेज भी हैं। इन सभी मामलों की शासन स्तर पर जांच पड़ताल चल रही है। इसमें डीएम देहरादून, लेबर इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट भी हैं। किसी भी फाइल से एक पन्ना भी इधर से उधर न हो, इसके लिए एक एक फाइल को स्कैन कराया जा रहा है। सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने बताया कि जिलाधिकारियों से पड़ताल कराई जा रही है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। ऐसे में हर दस्तावेज को सुरक्षित रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here