बीएम मिश्रा की सहकारिता में रजिस्ट्रार के पद पर वापसी, वी षणमुगम से महिला सशक्तिकरण की अंतिम जिम्मेदारी भी वापस
देहरादून।
आईएएस अफसर बाल मयंक मिश्रा की दो दिन के भीतर ही रजिस्ट्रार कॉपरेटिव के पद पर वापसी हो गई है। दो दिन पहले ही उनसे ये दायित्व लेकर आईएएस वी षणमुगम को दिया गया था। शासन ने आईएएस बाल मयंक मिश्रा से रजिस्ट्रार सहकारिता की जिम्मेदारी वापस लेने के आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें दोबारा जिम्मेदारी दे दी है। उनके पास सचिव उत्तराखंड राजस्व परिषद की भी जिम्मेदारी है।
वित्त सेवा से अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव मुख्यमंत्री का भी दायित्व दिया गया। उनेक पास अपर सचिव वित्त, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, कार्मिक एवं सतर्कता की भी जिम्मेदारी है। आलोक कुमार पांडे से संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। अब उनके पास सिर्फ उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी की ही जिम्मेदारी शेष रही। प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का भी दायित्व दिया गया। उनके पास पहले से ही अपर सचिव श्रम, निदेशक कर्मचारी बीमा योजना, निदेशक पर्यटन की भी जिम्मेदारी है। अभिषेक त्रिपाठी को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई।