राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सचिव राजस्व से सवाल, आखिर डीएसओ यूएसनगर के खिलाफ कब होगी कार्रवाई 

0
64

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का सचिव राजस्व से सवाल, आखिर डीएसओ यूएसनगर के खिलाफ कब होगी कार्रवाई

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिला पूर्ति अधिकारी यूएसनगर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सीधे सचिव राजस्व से सीधा सवाल किया। परिषद पदाधिकारियों ने सचिव खाद्य वं नागरिक आपूर्ति से मिल कर कार्रवाई में हो रही देरी पर विरोध जताया।
परिषद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डीएसओ यूएसनगर के कर्मचारी विरोधी रवैये, भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य कई बार उपलब्ध कराए जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट में भी पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि डीएसओ लंबे समय से कर्मचारियों की पेंशन समेत अन्य लंबित भुगतान रोके हुए हैं। कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर गलत तरीके से राशन की दुकानों को संचालित किया जा रहा है। फर्जी प्रस्तावों पर राशन की दुकानें आवंटित की गईं। डीजल विक्रेता की नियुक्ति में भी अनियमितता हुई। दूसरी ओर कर्मचारियों का उत्पीड़न कर उन्हें नियम विरुद्ध कार्यों को मजबूर किया जा रहा है।
डीएम यूएसनगर, उपायुक्त खाद्य की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियों की पुष्टि की गई है। इसके बाद भी उन्हें न हटाया जाना, जीरो टालरेंस की नीति पर सवाल उठा रहा है। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि सचिव खाद्य ने सभी पहलुओं, जांच रिपोर्ट के आधार पर दस दिन के भीतर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई भी उत्पीड़नात्मक, दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। इस पर परिषद ने दस दिन तक आंदोलन स्थगित किया। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिंह, शक्ति प्रसाद भट्ट, अरुण पांडे, गुड्डी मटूडा, चौधरी ओमवीर सिंह, खाद्य आपूर्ति संघ के अध्यक्ष सुनील देवली मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here