जनवरी में आ सकती है कोरोना की वैक्सीन, सीएम त्रिवेंद्र ने जनवरी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने सभी जिलाधिकारियों से कोविड वेक्सिनेशन की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करते हुए वेक्सिनेशन सेन्टरों के चिन्हीकरण एवं आवश्यक उपकरणों के साथ ही मैन पॉवर की उपलब्धता का पूरा प्लान समय पर सुनिश्चित किया जाए। कहा कि स्कूलों की बजाय अस्पतालों एवं उसके आस पास क्षेत्रों में वेक्सिनेशन सेन्टर स्थापित किए जाएं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने सभी जिलाधिकारियों से उनके जनपदों में टेस्टिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही वेक्सिनेशन प्लान, आवश्यक तकनीकी कर्मचारियों, वैक्सीन सेन्टरों की स्थापना का पूरा प्लान तैयार करने को कहा। ताकि जनवरी के प्रथम सप्ताह में यदि वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो निर्धारित मानकों के अनुरूप तेजी के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।