विद्युत नियामक आयोग ने बना दिए ऑनलाइन अस्थाई बिजली कनेक्शन के नियम, ऊर्जा निगम के सॉफ्टवेयर में व्यवस्था ही नहीं
देहरादून।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। जबकि हकीकत ये है कि यूपीसीएल में अस्थाई बिजली कनेक्शन को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा ही नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने विद्युत नियामक आयोग को पत्र भेज कर इस खामी की जानकारी दी। बताया कि पूरे उत्तराखंड में कहीं पर भी ऊर्जा निगम द्वारा ऑनलाइन अस्थाई बिजली के कनेक्शन देने की व्यवस्था नहीं की गई है। वेबसाइट में भी अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने को आवेदन करने का कोई फार्मेट दर्ज नहीं है। जबकि दूसरी ओर आयोग ने नई नियमावली में अस्थाई बिजली कनेक्शन को भी ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल से संपर्क किया गया, तो यही बताया गया कि अभी सॉफ्टवेयर में ऐसी व्यवस्था नहीं है। जब देहरादून के ऑफिसों में ही अस्थाई बिजली का कनेक्शन देने की ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है, तो दूर दराज के दुर्गम क्षेत्रों में कैसे लोगों को ये लाभ मिलेगा।