सचिवालय में महासचिव पद पर अभी तीन ही दावेदार अध्यक्ष पद की तरह महासचिव पद पर अभी खुलकर प्रचार नहीं कर रहे दावेदार

0
274

सचिवालय में महासचिव पद पर अभी तीन ही दावेदार
अध्यक्ष पद की तरह महासचिव पद पर अभी खुलकर प्रचार नहीं कर रहे दावेदार

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव को लेकर महासचिव पद पर तीन दावेदार ही बताए जा रहे हैं। महासचिव पद पर अभी अध्यक्ष पद की तरह खुल कर प्रचार नहीं हो रहा है। दावेदार सोशल मीडिया की जगह व्यक्तिगत प्रचार पर अधिक फोकस कर रहे हैं।
महासचिव के पद पर अभी मौजूदा महासचिव राकेश जोशी को भी दावेदार माना जा रहा है। हालांकि वे अभी खुल कर प्रचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन सचिवालय के भीतर उन्हें भी एक दावेदार माना जा रहा है। पूर्व महासचिव प्रदीप पपनै ने जरूर सोशल मीडिया और सचिवालय के कर्मचारी व्हाट्सग्रुपों में प्रचार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों के पास उनके भी गुड मार्निंग और गुड नाइट के मैसेज पहुंचने शुरू हो गए हैं।
समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली भी महासचिव पद के दावेदार हैं। उन्होंने भी अपना जनसंपर्क बढ़ा दिया है। सचिवालय में कर्मचारियों के साथ संपर्क साधने के साथ ही वे भी व्हाट्सअप ग्रुपों में सक्रिय हैं। अभी कई अन्य दावेदार समय का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव का ऐलान होने और अध्यक्ष पद पर दावेदारों की स्थिति साफ होने के बाद अंतिम समय में अन्य दावेदारों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here