सचिवालय संघ चुनाव की तैयारी शुरू, सचिवालय प्रशासन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र 

0
57

सचिवालय संघ चुनाव की तैयारी शुरू, सचिवालय प्रशासन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव को लेकर सचिवालय प्रशासन ने विधिवत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है। सचिवालय संघ की ओर से लगातार चुनाव जल्द कराने को लेकर सचिवालय प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा था।
पिछले सप्ताह ही सचिवालय संघ महासचिव राकेश जोशी ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी से मिल कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की थी। इस पर सोमवार को विधिवत पत्र जारी कर दिया गया है। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी नामित किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी तय होते ही चुनाव कार्यक्रम जारी होगा। संघ महासचिव राकेश जोशी ने सभी सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा करा कर जल्द सदस्यता लेने की अपील की। कहा कि सभी प्रत्याशी मर्यादा में रह कर चुनाव में प्रचार प्रसार करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here