राज्य में समाज कल्याण क्षेत्र में 80 एनजीओ पंजीकृत, 54 कर रही काम
समाज कल्याण में राज्य में 80 एनजीओ पंजीकृत हैं। इनमें से 54 काम कर रही हैं। ये जानकारी समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विधायक हरभजन सिंह चीमा के पूछे गए सवाल पर दी। बताया कि समाज कल्याण में नशा मुक्ति, वृद्धाश्रम, दिव्यांग कल्याण, एससी कल्याण, पिछड़ी जाति कल्याण के क्षेत्र में ये एनजीओ कार्यरत हैं। इनका संचालन विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अनुदान और केंद्र सरकार के स्वीकृत अनुदान से हो रहा है। केंद्र सरकार सीधे इन संस्थाओं के खाते में ही भुगतान करती है।




