सचिवालय में अफसरों के प्रमोशन, एमएम सेमवाल बने अपर सचिव, महावीर सिंह संयुक्त सचिव, हीरा सिंह बसेड़ा उपसचिव, एसओ से अपर सचिव स्तर तक प्रमोशन
देहरादून।
सचिवालय प्रशासन ने शुक्रवार को अनुभाग अधिकारी से लेकर अपर सचिव स्तर तक खाली पड़े पदों पर प्रमोशन किए। एमएम सेमवाल को संयुक्त सचिव से अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया।
उपसचिव महावीर सिंह को संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नति दी गई। अनुसचिव अखिलेश मिश्रा, रीता क्वीरा, हीरा सिंह बसेड़ा को उपसचिव बनाया गया। अनुभाग अधिकारी आरके पांडे, सुधीर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह झिंक्वाण को अनुसचिव पद पर पदोन्नति दी गई। समीक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा, वंदना असवाल, पूनम जोशी, युक्ता मित्तल को अनुभाग अधिकारी बनाया गया। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की ओर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए।