यूजेवीएनएल में 75 लाख की सफाई मशीन भी बनी कूड़ा, संगठनों ने उठाए सवाल
यूजेवीएनएल ने डाकपत्थर, चीला पॉवर हाउस में कूड़ा निस्तारण को लेकर 40 लाख, 35 लाख की लागत से दो मशीनें खरीदी हैं। इन मशीनों का भी नियमित इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके कारण इनमें भी खराबी आ गई है। ऊर्जा कामगार संगठन पछवादून के पॉवर हाउस को लेकर हुई गड़बड़ियों को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहा है। संगठन अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि जब विद्युत नियामक आयोग अपनी रिपोर्ट में घोटाले की साफ पुष्टि कर चुका है, तो क्यों अब कार्रवाई में देरी की जा रही है। जिन लोगों ने निगम को 98 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।