कर्मकार बोर्ड का कार्यालय 15 दिन में किया जाए खाली, भवन स्वामी और कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा ने दिया नोटिस, पांच महीने से बोर्ड और आठ महीने से ईएसआई ने नहीं दिया भवन का किराया
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्यालय खाली कराने को लेकर भवन स्वामी और कांग्रेस नेता लक्ष्मी राणा ने बोर्ड प्रबंधन को नोटिस भेज दिया है। 15 दिन में सभी बकाया भुगतान के साथ ही कार्यालय को खाली करने को कहा है।
नेहरू कालोनी स्थित लक्ष्मी राणा के आवास के ग्राउंड और बेसमेंट में ईएसआई की डिस्पेंसरी है। प्रथम और दूसरे तल पर कर्मकार कल्याण बोर्ड का कार्यालय है। जबकि तीसरे तल पर स्वयं भवन स्वामी का निवास है। ईएसआई को दो तल 60 हजार और बोर्ड को दो तल 65 हजार रुपये महीने के किराये पर दिया गया है। बोर्ड और ईएसआई को भेजे नोटिस में भवन स्वामी ने कहा है कि न तो बोर्ड और न ही ईएसआई ने किराया भुगतान किया है। सात लाख का किराया ईएसआई और सवा तीन लाख का किराया बोर्ड को देना है।
दोनों ही कार्यालयों की ओर से बिजली का भी भुगतान नहीं किया गया है। बिजली बिल का ईएसआई ने सात लाख का भुगतान करना है। जो कि नहीं किया गया है। लक्ष्मी राणा ने बताया कि पहले उनका भवन प्राइवेट इंस्टीट्यूट के पास था। उन्हें अधिक किराया मिलता था। सरकारी भवनों को किराये पर देने से उन्हें नुकसान हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने बताया कि जो भी लंबित भुगतान होंगे, नियमानुसार उनका भुगतान कर दिया जाएगा।