डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया की अल्मोड़ा मार्चुला को एडवेंचर टूरिज्म का नया विकल्प बनाने की पहल, मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 की तैयारी पूरी, आज उद्घाटन
देहरादून।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज के निर्देशन में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व जिलाधिकारी अल्मोड़ा के उचित मार्गदर्शन में साहसिक खेलो के लिए पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का द्वितीय संस्क्रण शुरू हो रहा है। अल्मोड़ा के मर्चुला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस फेस्टेवल का शुभारंभ शुक्रवार को राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत करेंगे।
पर्यटन मंत्री, सतपाल महाराज ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि दूसरे मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 पयर्टन की दृष्टि से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने को ये एक अहम आयोजन है। हमें यकीन है कि प्रतिभागी व आयोजक फेस्टेवल के लिए अपना पूरा सहयोग और भागीदारी सहित सफलतम आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि साहसिक खेलों को राज्य में नई पहचान मिल रही है। इस तरह के साहसिक खेलों के आयोजनों से प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिस हेतु आयोजकों को कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्चूला एडवेंचर मीट के लिए प्रतिभागियों का अच्छा रूझान मिला है। इस मीट में प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि राज्यों से प्रतियोगी प्रतिभाग कर रहे हैं। एडवेंचर मीट के लिए एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मार्चूला एडवेंचर मीट का आयोजन किया जा रहा है। मीट के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं और प्रतियोगियों की सुरक्षा के लिए आपातकाल सेवा की भी सुविधा रखी गयी है। कोविड संक्रमण के आलोक में वांछित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये हैं।