जीएमवीएन में 38 कर्मचारियों की सीआर हुई सही, कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार 

0
60

जीएमवीएन में 38 कर्मचारियों की सीआर हुई सही, कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार

देहरादून।

बोर्ड में जीएमवीएन के 38 कर्मचारियों की चरित्र पंजिका पर की गई प्रतिकूल प्रविष्टि को भी खंडित करने का निर्णय बोर्ड ने लिया। कुल 90 गेस्ट हाउस मैनेजरों, कर्मचारियों की सीआर खराब की गई थी। शुक्रवार को 38 कर्मचारियों को राहत दी गई। जीएमवीएन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेश रमोला, महामंत्री आशीष उनियाल ने अध्यक्ष, बोर्ड सदस्यों, एमडी का आभार जताया। कर्मचारियों के सेवा विस्तार को अग्रिम स्वीकृति देने पर फैसला नहीं हो पाया। बताया गया कि प्रकरण शासन को भेजा गया है। ऐसे 20 कर्मचारियों में से सिर्फ धरना देने वाले तीन कर्मचारियों को ही लाभ मिल पाया।

बंगलों के रेट रिवाइज करने को समिति गठित
जीएमवीएन के कई शहरों में गेस्ट हाउस के रेट होटलों से भी अधिक हैं। ऐसे में इनके रेट नये सिरे से रिवाइज होंगे। इसके लिए एक समिति गठित होगी। टिहरी बांध के कारण चिन्यालीसौड़ में डूबे गेस्ट हाउस को भी नये सिरे से बनाया जाएगा। पूर्व में टीएचडीसी से जारी 1.35 करोड़ का बजट दूसरी मदों में खर्च हुआ। निदेशक लोकेंद्र बिष्ट ने इस मसले को उठाते हुए चौरंगीखाल, घनसाली बूढ़ाकेदार में भी गेस्ट हाउस बनाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here