सचिवालय संघ चुनाव को लेकर 22 जनवरी को होगा मतदान, 19 जनवरी को नामांकन, 15 जनवरी को वोटर लिस्ट होगी फाइनल 

0
48

सचिवालय संघ चुनाव को लेकर 22 जनवरी को होगा मतदान, 19 जनवरी को नामांकन, 15 जनवरी को वोटर लिस्ट होगी फाइनल

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव का एक संभावित कार्यक्रम तय कर दिया है। जिसे जल्द विधिवत रूप से जारी कर दिया जाएगा। 19 जनवरी को नामांकन शुरू होने के बाद 22 जनवरी को मतदान के साथ ही परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
सचिवालय में चुनाव अधिकारी मस्तूदास की सचिवालय संघ कार्यकारिणी के साथ मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में अधिकतर लोगों ने जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने पर जोर दिया। तर्क दिया गया कि गणतंत्र दिवस के साथ ही बजट सत्र की तैयारियां शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में चुनाव गणतंत्र दिवससे पहले संपन्न कराया जाए।
तय हुआ कि 15 जनवरी को वोटर लिस्ट फाइनल की जाएगी। इसके बाद किसी को वोटर बनने का मौका नहीं मिलेगा। 19 जनवरी को नामांकन होगा। 20 जनवरी को नाम वापसी, 21 जनवरी को आम सभा होगी। इसमें सभी प्रत्याशी अपनी बात सामने रखेंगे। 22 जनवरी को चुनाव होगा। मतदान समाप्त होने के तत्काल बाद मतगणना शुरू होगी। उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि विधिवत चुनाव कार्यक्रम चुनाव अधिकारी मस्तू दास की ओर से बुधवार तक जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here