राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा की मांग पुरानी पेंशन बहाली को राज्य सरकार पारित करे संकल्प, संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेज कर कर्मचारियों को दिलाए पुरानी पेंशन का लाभ 

0
525

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा की मांग पुरानी पेंशन बहाली को राज्य सरकार पारित करे संकल्प, संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेज कर कर्मचारियों को दिलाए पुरानी पेंशन का लाभ

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने राज्य सरकार से पुरानी पेंशन का संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की मांग की। ताकि 2005 के बाद के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। इसके लिए तय हुआ कि 20 जनवरी को सभी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
मोर्चा की हुई ऑनलाइन बैठक में अध्यक्ष अनिल बड़ोनी और महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि यदि कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो अब आंदोलन सड़कों पर आएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को इस मसले पर गंभीर होना होगा। कहा कि महज प्रस्ताव भेज देने भर से पुरानी पेंशन पर खाना पूर्ति करने से कुछ नही होगा। यदि स्पष्ट नीयत है तो पेंशन बहाली को संकल्प पारित कर विधानसभा से केंद्र को भेजा जाए। 20 जनवरी को सभी जिलाधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सदस्यों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसी पसबोला ने कहा कि इस मुद्दे के प्रति प्रत्येक को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता तिवारी, सौरभ नौटियाल ने कहा कि सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाए।
भवन सिंह नेगी, अतुल शाह, कमल नयन रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश में 2005 से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया है। इसके बाद से एक नई पेंशन योजना लागू की गई है, जिसमे सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियो को 1000 रुपये प्रतिमाह से भी कम पेंशन मिल रही है। इससे गुजारा भत्ता चलाना भी मुश्किल हो रहा है। कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा सत्ता और कर्मचारियों दोनो के लिए निर्णायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर महासचिव नरेश भट्ट, हिमांशु जगुडी, कमलनयन रतूडी, कमलेश कुमार मिश्रा, महेश गिरी, मिलिन्द बिष्ट, नवीन कुमार, पूरण फर्स्वाण, राजीव उनियाल, राजेन्द्र देव, राकेश रावत, संतोष कुमार सिंह खेतवाल, शंकर भट्ट, शंकर सिंह, सौरभ नौटियाल, नरेश कुमार भट्ट,प्रदीप सजवाण, मनोज भण्डारी,स्वरुप जोशी,पुस्कर नयाल,राजीव कुमार,कपिल पांडे, अमित रावत,अंजू शर्मा, योगिता पंत,आर्यन, अतुल कुमार,अवदेश सेमवाल, भवान सिंह नेगी, दिनेश पसबोला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here