पदोन्नति में स्थानान्तरण एक्ट का पालन नहीं किए जाने के मामले में सचिव ने निदेशक को दिए कार्यवाही के निर्देश
देहरादून।
लेखा परीक्षा सेवा संघ की मांगों को लेकर आज सचिवालय सभागार में सचिव वित्त अमित नेगी की अध्यक्षता में बैठक हुई । पौन घण्टे तक चली बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
संघ की ओर से अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि
1- आडिट विभाग में कार्मिकों के एकीकरण व पदोन्नति को लेकर 3 जून 2019 को शासन के साथ हुए समझौते के अनुरूप कार्यवाही नहीं हुई । तय हुआ था कि कार्यरत समस्त सहायक लेखा परीक्षा अधिकारियों को लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर वन टाइम पदोन्नति दी जायेगी लेकिन नियमावली में इसके लिए चयन वर्ष 19-20 को आधार वर्ष रख दिया । पात्रता के लिए उक्त आधार वर्ष की पहली तिथि को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद पर पांच वर्ष की सेवा जरुरी है । जून 14 में एक ही आदेश से पदोन्नत जिसने एक जुलाई तक ज्वाइन किया वो तो पात्र हो गये और दो जुलाई को ज्वाइन करने वाले वरिष्ठ होने के बाद भी पात्रता से बाहर हो गये हैं।
संघ ने कहा की कार्मिकों की पदोन्नति हेतु बनाये गये जिस नियम से पदोन्नति के मूल आधार ” ज्येष्ठता ” पर ही अतिक्रमण हो रहा है, वह नियम किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है । लिहाजा आधार वर्ष को 19-20 के स्थान पर 20-21 किया जाय । समझौते के समय 20 सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यरत थे जिनमें से दो यू०पी०कैडर के थे । शेष 18 में से एक सुनील दत्त शर्मा अक्टूबर 20 में वगैर पदोन्नति के रिटायर हो गये है ।बर्तमान में चयन वर्ष 20-21में लेखा परीक्षा अधिकारी के 17 पद रिक्त हैं और पात्र भी 17 ही हैं
शासन ने कहा –
उक्त नियम के आधार पर चयन के बाद वन टाइम पदोन्नति के लाभ से वंचित कार्मिकों को यह लाभ 20-21मे दिये जाने के सम्बन्ध में निदेशक से प्रस्ताव मांगा जायेगा । और समझौते के अनुरूप कार्यवाही पर विचार किया जाएगा ।
2- अधिकारी संवर्ग की ज्येष्ठता सूची शीघ्र जारी किये जाने की मांग पर तय हुआ कि शीघ्र ही कार्मिक एवं न्याय विभाग के साथ एक और बैठक कर सूची जारी कर दी जायेगी ।
3- सचिव ने एसीपी के लम्बित मामलों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए ।
4- पदोन्नति में स्थानान्तरण एक्ट का पालन नहीं किए जाने के मामले में सचिव ने निदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिए ।
बैठक में अपर सचिव वित्त देवेन्द्र पालीवाल, अनुसचिव अब्दुल्ला अंसारी, अनुभाग अधिकारी मनोज कुमार सिंह, संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, संरक्षक वीपी सिंह, महासचिव देवेन्द्र सिंह चौहान थे ।