प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष ने अफसरों को कसा, दिए निर्देश तेजी के साथ पूरे किए जाएं पीएमजीएसवाई के काम
देहरादून।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष राज्यमंत्री राजपाल सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों की कार्य प्रगति समीक्षा बैठक ली। उन्होंने योजनाओं की रफ्तार में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में वन भूमि की एनपीवी को रिलीज कराने, काश्तकारों को मुआवजा दिलाने, फील्ड स्टाफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मार्गों को खुलवाने हेतु धन आवंटन व बनी हुई सड़कों के मेंटेनेंस में तेजी लाई जाए। बताया गया कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल में 1188 काम स्वीकृत हुए। विभाग ने 6299 किलोमीटर सड़क निर्माण किया। 595 गांव लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि फेस वन और टू में नई सड़कों के निर्माण का कार्य किया गया। फेस 3 में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को फेस तीन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता केपी उप्रेती, एसई एसएस तोमर, ईई मनीष कुमार, अरुण नेगी, ब्रिडकुल डीजीएम अजय कुमार, कलावती रावत, एके गहलोत आदि मौजूद रहे।