पौड़ी की तरह हर जिले में बनेगी हेरिटेज स्ट्रीट, कंडोलिया पार्क के उद्घाटन अवसर पर बोले सीएम, नयार नदी में भी टिहरी झील की तरह सी प्लेन उतारने की तैयारी, सरकार का शीतकालीन पर्यटन पर फोकस, एडवेंचर टूरिज्म के जरिए जुटाए जाएंगे रोजगार के साधन
देहरादून।
कंडोलिया पार्क के उद्घाटन अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पौड़ी की तरह राज्य के हर जिला मुख्यालय में हेरिटेज स्ट्रीट बनेगी। टिहरी झील की तरह नयार नदी में भी सी प्लेन उतारने की तैयारी की जाएगी। सरकार का फोकस शीतकालीन पर्यटन पर है। एडवेंचर टूरिज्म के जरिए राज्य में स्वरोजगार के साधन जुटाए जाएंगे।
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हर जिला मुख्यालय में हेरिटेज स्ट्रीट बनेंगी। पौड़ी से इसकी शुरुआत हो गई है। उन्होंने इसमें सहयोग के लिए पौड़ी के व्यापारियों का धन्यवाद भी दिया। कहा कि सरकार लगातार साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही है। 1200 मीटर लंबी झील सतपुली में बन रही है। टिहरी झील की तरह श्रीनगर, नयार नदी में सी प्लेन उतारने पर काम कर रहे हैं। इसी तरह 750 मीटर लंबी ल्वाली झील बनेगी। कहा कि एडवेंचर टूरिज्म की पर्याप्त संभावनाए हैं। शीतकालीन पर्यटन पर सरकार का जोर है। हमारे देश में 16 जलवायु हैं। इसमें 14 जलवायु हमारे प्रदेश में ही हैं।
कहा कि पौड़ी बस स्टैंड जल्द साढ़े तीन करोड़ में बनेगा। कंडोलिया मंदिर समिति की मांग पर डीएम पौड़ी को इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। 5100 ऐसे स्थान तलाश किए हैं, जहां महिलाएं उत्पाद बेच सकेंगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड सदन का निर्माण हो रहा है। यहां उत्तराखंड के पत्थरों से इसका निर्माण होगा। यहां उत्तराखंड के उत्पाद भी रखे जाएंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, दिलीप रावत आदि मौजूद रहे।
चेरी ब्लॉसम, चिनार का होगा पौधरोपण
शुक्रवार को पौड़ी में टेका रोड पर सुबह चेरी ब्लॉसम का पौधारोपण होगा। पौड़ी देवप्रयाग रोड पर चिनार के पेड़ लगाए जाएंगे।
हर ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कालेज
राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के हर ब्लॉक में एक डिग्री कालेज खोला जाएगा। ताकि उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सके। लोगों को अपने घरों के नजदीक ही सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
विकास प्राधिकरण समाप्त पौड़ी में भी बजी तालियां
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अल्मोड़ा के साथ ही पौड़ी में भी विकास प्राधिकरणों को समाप्त करने की घोषणा दोहराई। इस पर लोगों ने जमकर तालियां बजा कर सीएम की इस घोषणा का स्वागत किया।
कंडोलिया से रोपवे के जरिए पहुंचेंगे कीर्तिनगर तक
सीएम ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि जब कंडोलिया से रोपवे के जरिए कीर्तिनगर पहुंचा जाएगा। इस विकल्प पर भी आगे बढ़ा जाएगा। कहा कि कंडोलिया पार्क के भीतर ऐसा रेस्तरां है, जिसका निर्माण जौनसार, रवाईं, चकराता समेत उत्तरकाशी की कोटी बनाल भवन शैली से हुआ है। कहा कि हंटर हाउस के ब्रांड अंबेस्डर प्रसिद्ध शिकारी जॉय हूकिल को बनाया गया है।
डीएम की थपथपाई पीठ
सीएम ने डीएम डीएस गर्ब्याल समेत प्रशासनिक अफसरों की पीठ थपथपाई। बासा टू और कंडोलिया थीम पार्क की तारीफ की। कहा कि कंडोलिया पार्क में ओपन थिएटर, ओपन जिम, फाउंटेन हैं। ये देश का ऐसा पहला पार्क है, जो सबसे अधिक ऊंचाई पर है।