ऋषिगंगा जल विधुत परियोजना का कॉफर डैम टूटा, अलकनंदा में बढ़ा पानी, प्रशासन अलर्ट पर, सीएम ने सचिव आपदा से लिया अपडेट, दिए निर्देश 

0
183

ऋषिगंगा जल विधुत परियोजना का कॉफर डैम टूटा, अलकनंदा में बढ़ा पानी, प्रशासन अलर्ट पर, सीएम ने सचिव आपदा से लिया अपडेट, दिए निर्देश

देहरादून।

चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन स्थित ऋषिगंगा जल विधुत परियोजना का कॉफर डैम टूटने की खबर आई है।कर्णप्रयाग का बाजार खाली करवाने में स्थानीय प्रशासन जुट गया है।वही ये सूचना हरिद्वार जिले तक अलर्ट लेकर आई है।अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नही मिली है।हालांकि एक पावर डैम के पूरी तरह ध्वस्त होने की सूचना है।
जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।
अनुमान के मुताबिक पानी के रिसाव के खतरे को देख एसडीआरफ को अलर्ट किया गया है।शासन स्तर पर आला अधिकारी भी मामले की जानकारी व योजना बनाने में जुट गए है।डीआईजी रिदिम अग्रवाल ने पुष्टि करते हुए आसपास के इलाके में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि एक एवलांच भी आया था जिस वजह से हादसा हुआ हो सकता है।
एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल ने बताया कि निगम की योजनाएं सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here