यूजेवीएनएल पॉवर प्रोजेक्ट की जांच भी उलझी, एक महीने में पूरी होने वाली जांच चार महीने बाद भी अधूरी
देहरादून।
पछवादून के पॉवर प्रोजेक्ट में हुए 98 करोड़ की गड़बड़ी की जांच अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान कर रहे हैं। उन्हें एक महीने में जांच पूरी करनी थी। जो चार महीने बाद भी अधूरी है। इस जांच के दायरे में कई पूर्व एमडी और निदेशक आ रहे हैं। इसके साथ ही एमडी यूपीसीएल रहे बीसीके मिश्रा और एमडी यूजेवीएनएल रहे एसएन वर्मा की जांच रिपोर्ट भी उच्च स्तर पर डंप है। अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जांच अंतिम स्तर पर पहुंच गई है। जल्द पूरी होगी।