ऊर्जा निगम के कुंभ मेले घोटाले के आरोपियों को बचाने में जुटे अफसर, नया कुंभ शुरू होने को, पुराने के आरोपी अब तक सुरक्षित, मुख्य सचिव ने लौटाई फाइल 

0
252

ऊर्जा निगम के कुंभ मेले घोटाले के आरोपियों को बचाने में जुटे अफसर, नया कुंभ शुरू होने को, पुराने के आरोपी अब तक सुरक्षित, मुख्य सचिव ने लौटाई फाइल

देहरादून।

कुंभ मेला 2021 शुरू होने जा रहा है, लेकिन 2010 के कुंभ मेले के ऊर्जा निगम के आरोपी अफसर अभी तक सुरक्षित हैं। ऑडिट से लेकर तीन स्तर की जांच हो चुकी है। तीनों जांचों में गड़बड़ी की पुष्टि की गई है। कार्रवाई को फाइल शासन को भेजे हुए साढ़े तीन साल हो चुके हैं, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। आरटीआई में जवाब दिया गया है कि फाइल उच्च स्तर पर है। सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव फाइल ऊर्जा विभाग को लौटा चुके हैं। क्योंकि इसमें कार्रवाई ऊर्जा विभाग से होनी है। जिन पर कार्रवाई होनी है, वे अगले कुछ महीने में रिटायर होने जा रहे हैं। तो कुछ की नजर नियामक आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here