गोल्डन कार्ड की खामियों को प्रदेश भर से सुझाव जुटाएगा संगठन, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की 13 फरवरी को शासन स्तर पर बैठक

0
32

गोल्डन कार्ड की खामियों को प्रदेश भर से सुझाव जुटाएगा संगठन, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की 13 फरवरी को शासन स्तर पर बैठक

देहरादून।

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने की मांग की। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ 13 फरवरी को बैठक होगी।
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने सभी जिलाध्यक्ष और सचिवों से गोल्डन कार्ड को लेकर पेश आ रही दिक्कतों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। ताकि इन शासन के समक्ष वार्ता को लेकर ठोस तथ्य रखे जा सकें। कहा कि कर्मचारियों को पहले तो गोल्डन कार्ड बनाने में दिक्कत पेश आ रही है। उस पर कैशलेस इलाज को लेकर सभी अहम अस्पतालों का पंजीकरण नहीं कराया गया है। जो अस्पताल पंजीकृत हैं, वहां भी पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। कहा कि ऐसे में कर्मचारियों के सामने गोल्डन कार्ड और अटल आयुष्मान योजना को लेकर तमाम दिक्कतें पेश आ रही हैं। इन्हें मजबूती के साथ शासन के समक्ष रखा जाएगा। ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का हल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here