अधिवेशन में उपनल संविदा कर्मचारी संघ उठाएगा नियमितीकरण की मांग, 14 को अधिवेशन
देहरादून।
उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारणी की ऑनलाइन बैठक में 14 फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। हल्द्वानी में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश भर के उपनल कर्मचारी हिस्सा लेंगे। अधिवेशन में उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारणी के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें संघ की प्रदेश कार्यकारणी का चुनाव होगा। साथ ही आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। बैठक में अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री मनोज जोशी, मंत्री गणेश गोस्वामी, संयुक्त मंत्री तेजा सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, उपाध्यक्ष पूरन चंद्र भट्ट, प्रचार मंत्री प्रवीन पांडे, मंत्री राकेश पांडे,आदि उपस्थित थे।