सीएम पुष्कर धामी के एक फोन कॉल का दिखा जलवा, बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए केंद्र से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली लेने में सफल रहा उत्तराखंड, सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का जताया आभार

0
32


देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी का केंद्र स्तर पर भी जलवा बरकरार है। उनके केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को लिखे पत्र और एक फोन कॉल किए जाने का बड़ा असर देखने को मिला। सीएम धामी के प्रयासों के बाद केंद्र उत्तराखंड को 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का कोटा देने को तैयार हो गया। इस तरह उत्तराखंड राज्य की जनता को मार्च महीने में बिजली संकट से निजात मिल गई है।


केंद्र से बिजली का मिल रहा अतिरिक्त कोटा 28 फरवरी को समाप्त हो गया था। इसके बाद एक मार्च से राज्य के सामने गंभीर बिजली संकट की स्थिति खड़ी हो गई थी। इसी संकट को पहले ही भांपते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को पत्र लिखा। 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली कोटा देने की मांग की। इसके बाद बाकायदा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को फोन किया गया। सीएम के इन प्रयासों का नतीजा ये रहा कि उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए 300 मेगावाट बिजली देने पर केंद्र स्तर से मुहर लगाई गई। बाकायदा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के स्तर से पत्र भी जारी कर दिया गया। सीएम पुष्कर धामी ने केंद्र से मिली इस मदद के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का विशेष आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here