आप का कुनबा बढ़ा, कई छात्रसंघ पदाधिकारी जुड़े, एनएसयूआई, एबीवीपी समेत निर्दलीय छात्रसंघ चुनाव जीते लोगों ने दी ज्वाइनिंग 

0
48

आप का कुनबा बढ़ा, कई छात्रसंघ पदाधिकारी जुड़े, एनएसयूआई, एबीवीपी समेत निर्दलीय छात्रसंघ चुनाव जीते लोगों ने दी ज्वाइनिंग

देहरादून।

आम आदमी पार्टी से सोमवार को कई छात्रसंघ पदाधिकारी जुड़ गए। डीएवी, डीबीएस समेत अन्य कालेजों के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने अपनी ज्वाइनिंग दी। एनएसयूआई, एबीवीपी समेत निर्दलीय चुनाव जीते लोगों ने भी आप ज्वाइनिंग की।
आराघर चौक स्थित पार्टी कार्यालय में नवनिर्माण अभियान की शुरुआत की गई। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने इसे एक नई शुरुआत करार दिया। कहा कि युवा ही इस प्रदेश को बदल सकते हैं। उनकी ताकत अब आप के साथ है। पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि नवनिर्माण अभियान शुरू हो गया है। अब प्रदेश स्तर पर ये चलता रहेगा। कई युवा पार्टी में शामिल होने को तैयार हैं। धीरे धीरे उनकी ज्वाइनिंग कराई जाएगी। आने वाले समय में आप ही युवाओं का प्रतिनिधित्व करेगी। अभी भी आप के जरिए युवा कोरोना महामारी में निस्वार्थ भाव से काम में जुटे हैं। कोरोना मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसे पसंद भी किया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि जिस पार्टी में युवा शक्ति जुड़ जाए, उसकी विजय तय है। युवा ही बदलाव का संकेत हैं। ज्वाइन करने वालों में कपिल सावंत, केशव बहुगुणा, कुलदीप कुमार, योगेंद्र राणा, अर्बुद्ध थापा, मनमोहन सिंह, दिग्विजय सिंह नेगी, भगवती प्रसाद मैंदोली, नीतिन जोशी, दिव्यांशु बहुगुणा, आकाश गौड़, सूरज रावत, अजय चंदेल, विपिन, सुदेश भट्ट, कुशल सिंह, जगमोहन सिंह चौहान, विशाल कलूड़ा, अनंत कुड़ियाल आदि ने सदस्यता ली।

संघ के प्रचारक, पूर्व मंत्री के पीआरओ भी शामिल
आप में संघ से जुड़े पूर्णकालीक प्रचारक की भूमिका में रहे कपिल सांवत ने भी ज्वाइन किया। वे पूर्व में प्रचारक रहने के साथ ही संगठन मंत्री जैसे दायित्व भी संभाल चुके हैं। वे स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के जनसंपर्क अधिकारी भी रह चुके हैं। पिथौरागढ़ समेत कुमाऊं के कई क्षेत्रों में उनका अच्छा प्रभाव है।

पार्षद ने भी किया ज्वाइन
नगर निगम में निर्दलीय पार्षद रहे विपिन ने भी आप का दामन थामा। वे 2008 से 2013 राजपुर वार्ड से निर्दलीय पार्षद रहे।

दून स्कूल से निकलते ही थामा आप का दामन
आप में सबसे कम उम्र की ज्वाइनिंग अनंत कुड़ियाल की हुई। वे अभी सिर्फ 19 साल के हैं। दून स्कूल से पास आउट होते ही उन्होंने आप का दामन थाम लिया। उनके पिता आर्किटेक्ट हैं। केदारनाथ पुर्ननिर्माण प्रोजेक्ट में वे भी कर्नल कोठियाल टीम का हिस्सा रह चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here