बिलखेत में साहसिक खेलों का बनेगा ट्रेनिंग सेंटर, खैरासैंण में होगा झील का निर्माण, भविष्य में उतारा जाएगा सी प्लेन, सीएम त्रिवेंद्र ने बिलखेत में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारम्भ किया
पौड़ी।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि बिलखेत में साहसिक खेलों का ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। सतपुली खैरासैंण में झील का निर्माण होगा। ताकि यहां भी सी प्लेन को उतारा जा सके और साथ ही रिवर राफ्टिंग भी की जा सके। नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पैरामोटर्स का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया।
नयारघाटी में एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर गढ़वाली में बोलते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि नयारघाटी साहसिक पर्यटन के लिए सबसे उपयुक्त जगह है। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने को एडवेंचर खेलों का बड़ा महत्व है। नयार घाटी में हर साल एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। बिलखेत में साहसिक खेलों का ट्रेनिंग सेंटर बनाकर युवाओं को पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटर्स, कयाकिंग, राफ्टिंग अन्य की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके जरिए स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। नयारघाटी में सबसे ज्यादा एडवेंचर की सम्भावना है। इससे यहां होटल खुलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां हॉटएयर बैलून की अपार संभावनाएं हैं। साथ ही 15 दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण करने वाले युवाओं को बधाई दी। कार्यक्रम में उच्चशिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि ये आयोजन नयार घाटी में फेस्टिवल स्वरोजगार के साधन पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने को अभी तक करीब चार लाख किसानों को ऋण दिया जा चुका है। सेना मे शहीद होने वाले परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। विशिष्ठ अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा हर व्यक्ति को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने डीएम पौड़ी के कार्यों की भी जमकर सराहना की। इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, कल्जीखाल बीना राणा, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, बीजेपी जिलाध्यक्ष सपत सिंह रावत, ग्राम प्रधान बिलखेत सुनीता देवी, बीजेपी मण्डल महामन्त्री मनोज नैथानी, लक्ष्मण डुकलान, डीएम धीराज गब्र्याल, सीडीओ आशीष भटगाई, एसएसपी पौडी रेणुका देवी आदि मौजूद रहे।