सेना के अफसर संभालेंगे राज्य में पर्यटन एडवेंचर विंग की कमान, पर्यटन विकास परिषद में हुआ एडवेंचर विंग का गठन, कर्नल अश्विन पुंडीर संभालेंगे एसीईओ की जिम्मेदारी
देहरादून।
सेना के अफसरों को राज्य पर्यटन एडवेंचर विंग का जिम्मा दिया गया है। पर्यटन विभाग ने एडवेंचर विंग का गठन किया है। कर्नल अश्विन पुंडीर को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडवेंचर स्पोर्ट्स का जिम्मा दिया गया। एडवेंचर विंग का गठन प्रदेश में पर्यटकों को एडवेंचर पर्यटन को प्रोत्साहन देने और इससे जुड़ी गतिविधियों में और तेजी लाने के मकसद से किया गया। अनुज सिंह जल क्रीड़ा विशेषज्ञ, रणवीर सिंह नेगी थल क्रीड़ा विशेषज्ञ, ग्रुप कैप्टन (रि0) आरके सिंह को वायु क्रीड़ा विशेषज्ञ के रूप में जिम्मेदारी दी गई। एडवेंचर विंग आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले साहसिक खेलों की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ ही नये साहसिक खेल स्थलों का चयन करेगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए साहसिक खेलों को बेहतर तरीके से आयोजित करने को ही एडवेंचर विंग का गठन किया गया। हम प्रदेश में पर्यटन को विकसित करने कई अन्य गतिविधियों की भी योजना बना रहे हैं, जो स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि भविष्य में एडवेंचर विंग में अन्य नियुक्तियां भी की जाएगी। जिससे राज्य के साहसिक पर्यटन के विकास को नये आयाम मिलेंगे।