टिकट बंटवारे के बाद भाजपा ने दिया पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों को कड़ा संदेश, टिकट बंटवारे में भी एक परिवार एक टिकट को दी गई इंपॉर्टेंस
देहरादून।
टिकट बंटवारे के बाद भाजपा ने दिया पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशियों को कड़ा संदेश। टिकट बंटवारे में भी एक परिवार एक टिकट को दी गई इंपॉर्टेंस। काशीपुर, खानपुर देहरादून केंट, चकराता में पार्टी परिवार वाद को दिया झटका। खानपुर में सिटिंग विधायक का टिकट काट उनकी पत्नी को बनाया उम्मीदवार। देहरादून केंट में सविता कपूर को दिया गया टिकट, पार्टी के वरिष्ठ नेताओ को किया गया दरकिनार। काशीपुर से पिता का टिकट काट बेटे को दिया गया टिकट। चकराता में मधु चौहान को नही किया गया रिपीट, पति को विकासनगर दिया गया टिकट।