भर्ती फर्जीवाड़े के खिलाफ
सीएम पुष्कर धामी के रौद्र रूप का दिखा असर, विधानसभा भर्ती जांच को समिति का गठन, स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय जांच समिति
भर्तियों में फर्जीवाड़े को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसी सख्ती का असर अब विधानसभा भर्तियों में भी साफ नजर आ रहा है। सीएम के सख्त रुख के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने भी जांच समिति का गठन कर दिया है।
सीएम पुष्कर धामी इससे पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती फर्जीवाड़े में भी एसटीएफ के जरिए 32 लोगों को जेल भेज चुके हैं। भर्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम के इस रौद्र रूप को देख भर्ती माफिया सहमे हुए हैं। हाकम गैंग जेल में है। आयोग के पुराने सचिव निलंबित हो चुके हैं। रोज एक न एक आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
इसी कड़ी में विधानसभा भर्ती जांच समिति का अध्यक्ष रिटायर नौकरशाह डीके कोटिया को बनाया गया है। सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयाल बनाए गए हैं।
जांच समिति विधानसभा में अभी तक हुई सभी भर्तियों, प्रमोशन सभी की जांच कर एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही सचिव मुकेश सिंघल को लंबे अवकाश पर भेज दिया गया है।