गोल्डन कार्ड में सुविधा नहीं तो आंदोलन, 31 मई को गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की बैठक में जताया गया विरोध
देहरादून।
गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने साफ कर दिया है कि जब तक गोल्डन कार्ड से सभी सुविधाएं नहीं मिलती, अंशदान से कटौती न की जाए। गोल्डन कार्ड की खामियों पर 31 मई को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन की ऑनलाइन बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशनर्स में गोल्डन कार्ड को लेकर आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश के 40 हजार से अधिक पेंशनर्स इन खामियों को प्राधिकरण को बता भी चुके हैं। अब 31 मई को विरोध जताया जाएगा। पदाधिकारियों ने गोल्डन कार्ड को कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया। प्राधिकरण में बैठे अफसरों के वेतन खर्चे के लिए कर्मचारियों से लिए जा रहे अंशदान का इस्तेमाल हो रहा है।
न तो अस्पतालों में इलाज मिल रहा है। कहीं भी गोल्डन कार्ड को अस्पताल मान नहीं रहे हैं। कोरोना तक के इलाज के लिए कर्मचारियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। कैशलेस इलाज का सिर्फ दावा किया जा रहा है। बल्कि मिल कुछ नहीं रहा। इसका विरोध किया जाएगा। ऑनलाइन बैठक में संरक्षक ठाकुर प्रहलाद सिंह, अध्यक्ष ओमवीर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जोशी, जेएन यादव, डीसी शर्मा, चिंतामणि, एलएस डांगला, चंद्रमणि भट्ट, आनंद सिंह पंवार, गिरीश तिवारी, सोमपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमेश गैरोला, कांता प्रसाद प्रसाद ढौंढियाल आदि मौजूद रहे।