ऑल वेदर रोड राज्य के विकास की जरूरत, समर्थन में आगे आए संगठन, कहा ऑल वेदर रोड के विरोधी, राज्य और राष्ट्र विरोधी, एचपीसी के सामने अपनी बात रखने का नहीं मिला मौका
देहरादून।
ऑल वेदर रोड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित हाईपॉवर कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने लोग पहुंचे। गढ़वाल सभा समेत दूसरे संगठनों के लोगों ने ऑल वेदर रोड निर्माण का समर्थन किया। सामरिक दृष्टि से बेहद अहम इस सड़क की पूर्व तय चौड़ाई को न घटाने की मांग की। हालांकि लोगों को समिति के समक्ष पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया।
मैती आंदोलन के प्रणेता पदमश्री कल्याण सिंह रावत के नेतृत्व में रेंजर्स कालेज पहुंचे लोगों ने रवि चोपड़ा समिति के समक्ष अपनी बात रखने की मांग की। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बैठक हॉल में जाने ही नहीं दिया। इसे लेकर कुछ देर कहासुनी भी होती रही। बाद में मौके पर पहुंचे अफसरों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित समिति की ये अंदरुनी बैठक है। इसमें बाहर के लोगों से बात नहीं होगी। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई।
पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि ऑल वेदर रोड का जो लोग विरोध कर रहे हैं, वो न सिर्फ राज्य विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी हैं। ऑल वेदर रोड 70 प्रतिशत बन चुकी है। पर्यावरण का जितना नुकसान होना था, वो हो चुका है। ऐसे में अब सड़क की चौड़ाई न घटाई जाए। क्योंकि तोता घाटी समेत जिन क्षेत्रों में अभी सड़क बननी है, वहां बहुत अधिक पेड़ कटने ही नहीं हैं।
सड़क निर्माण रुकवा कर उत्तराखंड के विकास को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। जब देश के सामने चीन एक बड़े संकट के रूप में खड़ा है, तो सामरिक महत्व की इस सड़क का निर्माण किसी भी सूरत में नहीं रुकना चाहिए। रक्षा मंत्रालय भी सड़क की चौड़ाई न घटाने की मांग कर चुका है। कहा कि इस ऑल वेदर रोड के निर्माण को राज्य के लोगों ने लंबे समय तक दिक्कतें झेली हैं, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। ये एक तरह से राज्य के लोगों की ऑल वेदर रोड निर्माण को मूक सहमति है। क्योंकि इस राज्य ने बिना सड़क के सालों तक दिक्कतें उठाई है। श्रमदान कर भूखे प्यासे रह कर खुद सड़कें तक तैयार की हैं। कहा कि ऑल वेदर रोड के समर्थन में आवाज हमेशा बुलंद की जाएगी। कहा कि ऑल वेदर रोड समेत तमाम दूसरी विकास योजनाओं को लेकर जो पेड़ काटे गए हैं, उनकी भरपाई को वृक्षारोपण राज्य के भीतर ही हो। इस वृक्षारोपण के काम में राज्य के बेरोजगारों की सेवा ली जाए। ताकि उन्हें भी रोजगार उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।