जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जनपद में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

0
3


पिथौरागढ़ / देहरादून


जनपद में सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस विभाग, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियो के साथ जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि,नगरपालिका,वन विभाग,जल निगम, एनएच के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके विभाग से संबंधित सरकारी जमीन,सड़क,वन पंचायतों में हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल सम्बन्धित अतिक्रमणकर्ता को नोटिस देते हुए 01 सप्ताह के भीतर सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें इस हेतु सम्बंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग का सहयोग लेते हुए सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण/अवैध निर्माण को हटाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि वे धारचूला एवम मुनस्यारी में सड़क किनारे रेडी लगाकर बिना सत्यापन व्यापार कर रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी अभियान चलाकर करना सुनिश्चित करें इस हेतु वे राजस्व, जीएसटी एवम पुलिस विभाग के साथ मिलकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एडीएम फिंचा राम चौहान, एसडीएम सदर अनुराग आर्य, एसडीएम बेरीनाग अनिल कुमार शुक्ला, वीसी के माध्यम से जुड़े एसडीएम धारचूला दिवेश शशनी, अधिसासी अभियंता जल निगम आरएस धर्मसत्तू,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका राजदेव जायसी समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here