बंगाली पर्यटकों से उत्तराखंड आने की अपील, पूर्वोत्तर राज्यों के टूर ऑपरेटरों के सामने रखी उत्तराखंड की तस्वीर, पर्यटकों से उत्तराखंड आने का किया आह्वान, कोलकाता में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर 2021 में पर्यटन विभाग ने लिया हिस्सा 

0
75

बंगाली पर्यटकों से उत्तराखंड आने की अपील, पूर्वोत्तर राज्यों के टूर ऑपरेटरों के सामने रखी उत्तराखंड की तस्वीर, पर्यटकों से उत्तराखंड आने का किया आह्वान, कोलकाता में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर 2021 में पर्यटन विभाग ने लिया हिस्सा

देहरादून।

बंगाली पर्यटकों से उत्तराखंड आने की अपील की गई। पूर्वोत्तर राज्यों के टूर ऑपरेटरों के सामने उत्तराखंड की तस्वीर रखी गई। पर्यटकों से उत्तराखंड आने का आह्वान किया गया। कोलकाता में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर 2021 में पर्यटन विभाग के अफसरों ने शामिल होकर राज्य के पर्यटन का प्रचार प्रसार किया।
उत्तराखंड पर्यटन के अफसरों ने 26 से 28 फरवरी के बीच कोलकाता में आयोजित हुए ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर 2021 हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान पश्चिम बंगाल उत्तर-पूर्व के राज्यों नागालैंड, आसाम, मेघालय  तथा अंडमान निकोबार आदि राज्यों के प्रमुख ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ नेटवर्किंग की गई। इसके अतिरिक्त बंगाल के लोगों को आगामी चार धाम यात्रा तथा ग्रीष्मकालीन पर्यटन को आमंत्रित किया।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना काल के बाद राज्य के पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग देश भर में आयोजित होने वाले प्रमुख ट्रेवलमार्ट एवं प्रदर्शनों में भाग ले रहा है। इसमें वह दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर के बीच अपने कारोबार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने कहा कि उत्तराखंड, बंगाल के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख राज्य है। कोविड काल के बाद उत्तराखंड आने वालों में बंगाल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। अगर हम चार धाम यात्रा में बंगाल के पर्यटकों को आमंत्रित करने में सफल होते हैं तो इससे चारधाम यात्रा मार्ग पर निवास करने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा। होटल व्यवसाय खड़ा हो सकेगा। राज्य के पर्यटन कारोबारियों की आमदनी में बढ़ेगी। कहा कि मां गंगा, मां दुर्गा, चार धाम, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद, बंगाल और उत्तराखंड के  मध्य एक अटूट रिश्ता स्थापित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here