केदारनाथ में भवनों की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी, अब एक की बजाय दो मंजिला हो सकेंगे निर्माण, कंसल्टेंसी एजेंसी को भी मैन पॉवर बढ़ाने की मंजूरी
श्री केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण के तहत हो रहे कार्यों में भवनों की ऊंचाई बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में काम कर रही कंसल्टेंट एजेंसी को भी मैन पॉवर बढ़ाने की मंजूरी दी गई।
मुख्य सचिव ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम पुर्ननिर्माण कार्यों के तहत धाम में भवनों का निर्माण हो रहा है। एक मंजिला निर्माण में भवनों की संख्या कम हो रही थी। जबकि धाम में अधिक भवनों की जरूरत थी। ऐसे में कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि धाम में एक की बजाय दो मंजिला भवन के निर्माण को मंजूरी दी जाए। ठेकेदार को अब दो मंजिला भवन निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। यहां एमई सात से लेकर एमई 13 तक कुल छह बड़े भवनों का निर्माण होना है। इन्हीं की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बताया कि श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में कंसल्टेंसी का काम आईएनआई कंपनी कर रही है। काम की अधिकता और काम तेजी के साथ पूरा किए जाने को कैबिनेट ने एजेंसी को मैन पॉवर बढ़ाने की भी मंजूरी दी।