कलाकारों को अब मिलेगा बढ़े मानदेय का लाभ
जनवरी में हुए थे आदेश, कोरोना के कारण नहीं मिल पाया था लाभ
देहरादून। मुख्य संवाददाता
प्रदेश के लोक कलाकारों को अब बढ़े हुए दोगुना मानदेय का लाभ मिलेगा। संस्कृति विभाग ने जनवरी में ही मानदेय दोगुना करने के आदेश किए थे, लेकिन कोरोना संकट के कारण ये लाभ नहीं मिल पाया था। अब अप्रैल 2020 से सभी कलाकारों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा।
संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब सांस्कृतिक दल के दल नायक को प्रस्तुति मानदेय 500 रुपये की जगह 1000 रुपये, यात्रा भत्ता 250 रुपये की जगह 500 रुपये मिलेगा। अन्य कलाकारों का मानदेय 400 रुपये से बढ़ा कर 800 रुपये और यात्रा भत्ता 200रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये किया गया। अब प्रदेश और प्रदेश से बाहर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर कलाकारों को दोगुना मानदेय का लाभ मिल सकेगा।