कर्मचारियों ने उठाया सवाल, अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड का क्यों लिया जा रहा है पैसा, कार्ड बनाने को चलाए जा रहे अभियान का समय बढ़ाने की मांग 

0
235

कर्मचारियों ने उठाया सवाल, अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड का क्यों लिया जा रहा है पैसा, कार्ड बनाने को चलाए जा रहे अभियान का समय बढ़ाने की मांग

देहरादून।

कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अटल आयुष्मान योजना में कर्मचारियों, पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड फ्री में न बनाए जाने पर सवाल उठाया। कहा कि सरकार क्यों 30 रुपये प्रति कार्ड कर्मचारियों से ले रही है। दस लाख कार्ड बनने हैं, ऐसे में जमा होने वाले तीन करोड़ रुपये कहां जमा कराए जाएंगे।
परिषद के पदाधिकारियों ने कार्ड निशुल्क बनाने पर जोर दिया। कहा कि 30 नवंबर तक कार्ड बनाए जाने को पखवाड़ा शुरू किया गया है। अभी सिर्फ दस प्रतिशत ही कार्ड बने हैं। 31 दिसंबर तक समय बढ़ाया जाए। क्योंकि अभी राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स, निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारी और उनके परिजनों के कुल मिलाकर दस लाख कार्ड बनने हैं। कैंप रेसकोर्स बन्नू स्कूल, आईटीआई माजरा, यमुना कालोनी, सचिवालय कालोनी, राजपुर रोड वन मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक कार्यालयों में भी बनाए जाएं। कहा कि अंशदान को व्यवहारिक बनाया जाए।
ठाकुर प्रहलाद सिंह ने कहा कि जिन केंद्रों में गोल्डन कार्ड बन रहे हैं, वहां का परिषद पदाधिकारियों ने जायजा लिया। अधिकतर स्थानों पर न तो सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। न ही सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे का निशान लिया जा रहा है। निशान लेने से पहले किसी की भी अंगूली, अंगूठे को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। इससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है। जल्द इन अव्यवस्थाओं को दूर किए जाने की मांग की गई। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, शक्ति प्रसाद भट्ट, ओमवीर सिंह, नंदकिशोर त्रिपाठी, गुड्डी मटूडा, रेनू लांबा, सुभाष शर्मा, सुनील देवली, राकेश ममगाईं, हरेंद्र रावत, बीएस रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here