आयुष में भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद, आयुष मंत्री ने क्षेत्रों में रवाना किए आयुष रथ 

0
324

आयुष में भरे जाएंगे डॉक्टरों के खाली पद, आयुष मंत्री ने क्षेत्रों में रवाना किए आयुष रथ

देहरादून।

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेद विभाग में डॉक्टरों और फार्मासिस्ट के खाली पद भरे जाएंगे। डॉक्टरों के 300 पद और फार्मासिस्ट के 70 पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभी राज्य में 670 आयुर्वेदिक डॉक्टर और 587 फार्मासिस्ट कोरोना में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सीएमओ के अधीन उनकी सेवाएं ली जा रही हैं। विभाग अब डॉक्टरों के खाली 300 पदों और फार्मासिस्ट के 70 पदों संविदा के आधार पर भर्ती करेगा। ताकि खाली पदों की कमी को दूर किया जा सके।
सोमवार को आयुष मंत्री ने विधानसभा से विकासनगर, सहसपुर, चकराता, कालसी, रायपुर, डोईवाला क्षेत्र के लिए आयुष रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आयुष रथ के माध्यम से आयुष रक्षा कवच, संशमनी वटी, अश्वगंधा वटी का वितरण किया जाएगा। आयुष किट का वितरण फ्रंटलाइन वर्कस, हाईरिस्क मरीजों, पोस्ट कोविड आईसोलेटेड मरीजों को कोविड से बचाव को किया जाएगा। हर आयुष रथ में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट उपस्थित रहेंगे। जो लोगों को आयुष चिकित्सा के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने एवं दैनिक दिनचर्या के विषय में भी आयुर्वेदिक जानकारी देंगे।

हेल्पलाईन नंबर भी किया जारी
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेदिक विभाग के स्तर से आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग का सिंगल प्वाइंट हेल्पलाइन नंबर 9711604080 मरीजों के टेलीपरामर्श को जारी किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी मरीज कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं अन्य रोगों से आयुर्वेदिक एवं योगा से जुड़ी जानकारी और चिकित्सा परामर्श ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here