संभल कर करिए पानी खर्च, बढ़ जाएगा पानी का बिल, सीएम ने दिए निर्देश, जितना पानी खर्च, उतना ही आए बिल
देहरादून।
बेहिसाब पानी खर्च करने वालों के लिए बुरी खबर है और किफायत में पानी खर्च करने वालों के लिए अच्छी। सरकार ने तय किया है कि लोग जितना पानी खर्च करेंगे, उन्हें उसी अनुरूप पानी का बिल चुकाना होगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
सचिवालय में पेयजल की समीक्षा करते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि लोगों को गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध कराया जाए। पानी के खर्च के अनुसार ही बिल का भुगतान हो, इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। सीएम ने कहा कि वॉटर मीटर लगाने के साथ ही लोगों से पानी की खपत के अनुसार ही शुल्क लिया जाए। इसके लिए एक सरल और स्पष्ट नीति बनाई जाए। इसके लिए मानकों का निर्धारण भी किया जाए।
सीएम ने दोहराया कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महज एक रूपये में पानी का कनेक्शन दे रही है। इस योजना के तहत उत्तराखण्ड के सभी ग्रामीण परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी सीधे नल से पहुंचा जा रहा है। इसके लिए राज्य के हर घर को नल से जोड़ा जा रहा है। जल संस्थान, स्वजल एवं पेयजल निगम को इसके लिए कार्यदायी एजेंसी बनाया गया है।