निगमों के कर्मचारियों को मिले गोल्डन कार्ड का लाभ, राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अटल आयुष्मान योजना को पत्र लिख कर रखा अपना पक्ष
देहरादून।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने निगमों में तैनात कर्मचारियों और पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ दिए जाने की मांग की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अटल आयुष्मान योजना को भेजे पत्र में निगमों को सुविधा न मिलने पर एतराज जताया गया।
अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव वीएस रावत ने कहा कि राज्य कर्मियों को जनवरी 2021 से योजना का लाभ दिए जाने की योजना शुरू हो गई है। दूसरी ओर निगमों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। पिछले साल जनवरी में जब बात की गई थी, तब आश्वासन दिया गया था कि 2021 जनवरी तक लाभ दे दिया जाएगा। बावजूद इसके अभी तक लाभ नहीं मिला है।
कहा कि अधिकतर निगमों के बोर्ड ने अपने स्तर पर प्रस्ताव पास कर भेज दिए हैं। शासन स्तर को भी प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। शासन से भी संस्तुति जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। इसे लेकर निगम कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में तत्काल गोल्डन कार्ड जारी किए जाएं। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने गोल्डन कार्ड बनाने में पेश आ रही दिक्कत को लेकर शासन से भी वार्ता की। अपर सचिव स्वास्थ्य अरुणेंद्र सिंह चौहान के समक्ष निगम कर्मचारियों का मसला रखा। बताया कि सार्वजनिक निगमों, उपक्रमो, निकायों में 50 हजार कर्मचारी और दस हजार पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा। कार्ड बनना ही शुरू नहीं हुए हैं। जबकि आश्वासन जनवरी 2021 का दिया गया था। आज मार्च महीना भी आधा समाप्त हो गया है। लेकिन कहीं कोई राहत नहीं मिली है। कहा कि कार्ड बनाने में पेश आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में वीएस रावत, दिनेश गोसाईं, दिनेश पंत, टीएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।