भाजयुमो लगाएगा प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिए दो हजार ब्लड यूनिट एकत्र करने के निर्देश

0
34

भाजयुमो लगाएगा प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिए दो हजार ब्लड यूनिट एकत्र करने के निर्देश

देहरादून।

प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की कमी को दूर करने को भाजपा युवा मोर्चा सोमवार से प्रदेश भर में ब्लड डोनेशन कैंप शुरू करेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दो हजार ब्लड यूनिट एकत्र करने के निर्देश दिए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर विधानसभा वार कैंप आयोजित होंगे। पहले चरण में दो हजार यूनिट ब्लड एकत्र किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान को सयोंजक बनाया गया है। कहा कि प्रदेश में ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी। मोर्चा जरुरत के मुताबिक दूसरे चरण में भी ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगा। युवा मोर्चा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से समन्वय बनाकर आवश्यकतानुसार ब्लड की व्यवस्था करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here