सरकार में बड़े फर्जीवाड़े, भ्रष्टाचार को पनाह, कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर बोला हमला, चिंतन शिविर पर भी उठाए सवाल 

0
78

सरकार में बड़े फर्जीवाड़े, भ्रष्टाचार को पनाह, कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर बोला हमला, चिंतन शिविर पर भी उठाए सवाल

देहरादून।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर बड़े फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार को पनाह देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए।
कहा कि जनता ने बहुत ही विश्वास से भाजपा को प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार दी थी। जनता ने सोचा कि भाजपा विकास के नए आयाम स्थापित करेगी, लेकिन राज्य सरकार ने बड़े-बड़े फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार को पनाह दे कर सारे सपनों को तार-तार कर दिया है। प्रदेश का व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी के बाद गुरबत से उबर ही नहीं पा रहा है। राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में जनता को महंगाई और बेरोजगारी की ऐसी चक्की में पीसा की लोगों को परिवार पालने मुश्किल हो गए।
दसौनी ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतें चाहे दलहन, तिलहन हो या फल सब्जी और खाद्य तेल गरीब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। दसौनी ने कहा कि यह भाजपा की नीतियों का ही परिणाम है कि जनता आज जिला विकास प्राधिकरण के गठन के खिलाफ ,भाजपा राज में लागू भू कानून के खिलाफ, देवस्थानम बोर्ड के गठन के खिलाफ लामबद्ध है। प्रदेश मे इनका विरोध हो रहा है।
कहा कि भाजपा के कुप्रबंधन और अव्यवस्थाओं की ही वजह से प्रदेश में कोरोना से अब तक सात हजार लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। चार लाख लोग संक्रमित हुए, फिर भी भाजपा कोई सबक नहीं ले रही है। दसोनी ने कहा कि चारधाम यात्रा सर पर है लेकिन भाजपा कुम्भ की तरह यात्रा के संचालन के प्रति भी गंभीर नहीं है। यह उच्च न्यायालय की फटकार से साफ परिलक्षित होता है की भाजपा की चार धाम यात्रा को लेकर भी तैयारियां काफी और संतोषजनक नही हैं।
आज चाहे कुंभ फर्जीवाड़े की बात करें या फिर नर्सिंग भर्ती में वायरल हो रहे हो ऑडियो की चाहे खराब गुणवत्ता वाले फ्लाईओवर की बात करें या फिर मंत्रियों के आपसी सिर फुटव्वल की, प्रदेश की जनता हर लिहाज से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। कहा भाजपा का यह शिविर चिंता शिविर ना होकर पश्चाताप शिविर होना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here