राज्य में राशन की 7416 दुकानों में बॉयोमेट्रिक सिस्टम
विधायक देशराज कर्णवाल के राशन की दुकानों में पारदर्शी व्यवस्था के सवाल पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने बताया कि 7416 राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके जरिए बायोमेट्रिक, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किया जा रहा है। कुल राशन की दुकानें 9225 हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में जुलाई 2020 से उत्तराखंड देश के दूसरे राज्यों से भी जुड़ गया है .