देहरादून
लोक सेवा आयोग की परीक्षा पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर भाजपा ने पलटवार किया। मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की
कांग्रेस को हजम नहीं हो रही नकल विहीन परीक्षा। क्रमांक संख्या न बदलने पर कांग्रेस के सवाल उठाने को अल्प ज्ञान बताया। कहा की
कांग्रेसी पहले राजस्थान में हो रही नकल को रोकें। उत्तराखंड का नकल विरोधी कानून अपनाएं।
कहा की प्रदेश में अब परीक्षाओं में नकल नहीं हो रही है। इसी से कांग्रेस को परेशानी हो रही है। कांग्रेस नहीं चाह रही की युवाओं को पारदर्शी परीक्षा सिस्टम मिले। इसीलिए अब जब धामी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून बना कर पारदर्शी परीक्षा सिस्टम तैयार कर दिया है, तो कांग्रेस को इसमें भी परेशानी हो रही है।
कहा की रविवार को पूरे राज्य में शांतिपूर्ण, नकल विहीन परीक्षा हुई। इससे कांग्रेस परेशान हो गई है। इसीलिए अनपढ़ जैसे आरोप लगा रही है। आरोप लगाया जा रहा है की पेपर के क्रम नहीं बदले गए। इससे क्या नकल हो गई है। राज्य में किसी भी सेंटर में न नकल और न ही पेपर लीक का कोई मामला सामने आया है। यही कांग्रेस की असल परेशानी है।
कहा की जब जब पेपर के क्रमांक एक रहे, तब नकल हुई। अब जब क्रमांक भी एक ही हैं, तब भी राज्य में कहीं नकल और पेपर लीक का कोई मामला सामने नहीं आया। यही सरकार की असल बड़ी उपलब्धि है।
कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस नकल का राग अलाप रही है। जबकि इसी कांग्रेस की राजस्थान में सरकार है, जो लगातार राजस्थान में परीक्षाओं में नकल करा कर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। जब युवा इसका विरोध कर रहे हैं, तो उन पर अत्याचार किया जा रहा है। पानी की बौछार की जा रही है। यदि कांग्रेस नकल विहीन परीक्षा को लेकर इतनी ही गंभीर है, तो क्यों राजस्थान में उत्तराखंड का सख्त नकल विरोधी कानून लागू नहीं किया जा रहा है। जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य धामी सरकार के सख्त नकल विरोधी कानून को अपना रहे हैं।
कांग्रेस नहीं चाहती की उत्तराखंड में नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई हो। जो नकल माफिया कांग्रेस सरकार में फले फूले, अब उन्हें जेल भेजा जा रहा है, तो कांग्रेस बैचेन हो उठी है। सरकार को बदनाम करने और युवाओं को गुमराह करने को षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।