भाजपा नेता सरदार जीवन सिंह का निधन, पार्टी में शोक
देहरादून।
राजधानी में भाजपा नेता व करनपुर में मामा के नाम से प्रसिद्ध सरदार जीवन सिंह का निधन हो गया है। डीएवी कॉलेज के सामने स्थित दुकान पर बैठकर मामा राजनीति में भी खासा सक्रिय रहते थे।अपने व्यवहार से हर छोटे बड़े को अपना बनाने वाले जीवन सिंह की मौत के बाद परिजनों को राजपुर स्थित एक निजी अस्पताल ने 12 लाख रुपए का बिल दिए बिना अस्पताल से शव ले जाने पर भी इंकार कर दिया है।ये सूचना भाजपा में आग की तरह फैली है।विधायक खज़ानदास, गणेश जोशी समेत कई कार्यकर्ता व पार्षद भी अस्पताल पहुंच गए है।अस्पताल में विवाद की स्थिति बन रही है।पार्षद भूपेंद्र कठैत ने बताया कि कोरोना इलाज का 12 लाख बिल चौकाने वाला है।जल्द ही शव नही दिया गया तो अस्पताल में ताल बन्दी आंदोलन होगा।