जीटी रिपोर्टर देहरादून
राज्य के चर्चित रेप के आरोपी भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण में आईजी रेंज कार्यालय ने बड़ा हस्तक्षेप करते हुए दोनो मुकदमे की विवेचना पौड़ी महिला थाना ट्रांसफर कर दी गई है।जबकि पीड़िता के विरुद्ध पूर्व में दर्ज ब्लेकमेलिंग के नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज मुकदमे में दाखिल चार्जशीट भी रिकॉल (वापस) करने के आदेश हुए है।
आईजी गढ़वाल के इन आदेशों से हड़कम्प मच गया है।आपको बता दें कि विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने 13 अगस्त को पीड़ित महिला,पति समेत 4 के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था।।इसके बाद पीड़िता भी खुलकर सामने आ गयी थी।जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में दिलचस्पी नही दिखाई इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से सीधे विधायक महेश नेगी के खिलाफ रेप व अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था,जबकि विधायक की पत्नी रीता के खिलाफ भी धमकाने व अन्य गंभीर धाराओ में नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
दुष्कर्म के आरोपित द्वारहाट महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद नेहरू कॉलोनी थाने में 6 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। विधायक पर दुष्कर्म करने और उनकी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने और मामले को दबाने का आरोप है।
आईजी गढ़वाल ने इन आदेशों की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों मामलों की जांच पौड़ी महिला थाना स्तर से की जाएगी ।